(DDC NEWS AGENCY)लखनऊ 27 मार्च 2023 डा0 आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का एक प्रतिनिधि मण्डल केन्द्र के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने डा0 आंबेडकर स्मारक के क्रियाकलापों के बारे में मुख्यमंत्री जी से विमर्श किया। डा0 निर्मल के अनुसार लखनऊ में स्थापित भारतरत्न डा0 आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र डा0 आंबेडकर का वैचारिक केन्द्र बनेगा। इस स्मारक में डा0 आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का प्रदर्शन स्मारक के संग्रहालय में प्रति दिवस किया जाएगा। चूँकि डा0 आंबेडकर को पुस्तकों से बड़ा लगाव था इसलिए स्मारक में एक भव्य लाइब्रेरी बनाई जा रही है। 
उक्त के अतिरिक्त आडिटोरियम तथा विपस्सना केन्द्र भी यहां से संचालित होंगे। डा0 आंबेडकर को समग्रता से उजागर करने के लिए स्मारक एक शोध केन्द्र के रूप में भी कार्य करेगा। स्मारक डा0 आंबेडकर के विचार एवं दर्शन को देश विदेश में जनसमूहों तक प्रसारित करेगा। शोधार्थियों को शोधवृत्ति, छात्रवृत्ति, अध्ययनवृत्ति प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक केन्द्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार एवं संवाद भी आयोजित किए जायेंगे। डा0 आंबेडकर के विचारों एवं दर्शन का समीक्षात्मक अध्ययन, अनुवाद एवं संबंधित अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन कर साप्ताहिक/मासिक /वार्षिक पत्रिका, शोध पत्र आदि के प्रकाशन सहित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। डा0 निर्मल ने बताया कि यह केन्द्र देश में डा0 आंबेडकर का प्रमुख वैचारिक केन्द्र बनेगा।

प्रतिनिधि मण्डल में डा0 लालजी प्रसाद निर्मल के अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्री जय विलास, सदस्य गण सर्वश्री भदन्त प्रज्ञासार, अमर नाथ प्रजापति, भग्गू लाल वाल्मिकी, रंजीत भारती एवं राम औतार सिंह एडवोकेट सम्मिलित थे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal