Saturday , April 12 2025

भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फ‍िर बढ़ता जा रहा..

भारत में प‍िछले 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से भी ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं। भारत अब कोरोना के सक्रि‍य मामलों की संख्‍या 65,683 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग के मुताब‍िक, नए केस सामने आने के बाद महाराष्‍ट्र में कोरोना के कुल मामले 81,61,894 पहुंच गए, जबक‍ि मौतें की संख्‍या 1,48,504 पहुंच गई है। राज्‍य में एक द‍िन पहले 850 नए केस सामने आए थे और चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। मुंबई में 141 नए केस सामने आए थे, जबकि एक की मौत हुई थी और एक अन्‍य की रत्‍नीग‍िरी में मौत हुई थी। महाराष्‍ट्र में मृत्‍यु दर 1.81 पर है। प‍िछले 24 घंटे में कुल 655 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।