Thursday , November 14 2024

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत अपने बयानों के कारण एक बार फिर चर्चा में..

महाराष्ट्र में इस समय सियासी घमासान चल रहा है। उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत अपने बयानों के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। पहले उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार सिर्फ 15-20 दिनों में गिर जाएगी। वहीं, अब उन्होंने यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में एमवीए पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी।

‘महा विकास अघाड़ी रहेगी’

संजय राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी रहेगी और इसके प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि 2024 में, एमवीए पार्टियां एक साथ (महाराष्ट्र विधानसभा) चुनाव लड़ेंगी।

‘शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट जारी’

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 23 अप्रैल को संजय राउत ने दावा किया था कि ‘महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है, सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है। मैंने पहले ही कहा था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले में देरी के कारण इस सरकार की लाइफलाइन बढ़ गई। यह सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी।’

उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से उम्मीदें

23 अप्रैल को जलगांव में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं, आज भी हम तैयार हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। उसके बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है।बता दें कि चुनाव आयोग ने इस साल की शुरुआत में शिवसेना का आधिकारिक चुनाव चिन्ह धनुष-तीर और पार्टी का नाम शिंदे गुट को दे दिया था। इसके बाद ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह वापस करने की मांग की है। बता दें कि यह मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।