Wednesday , August 14 2024

अगर आपको भी हो गई है बहुत ज्यादा टैनिंग तो चंदन से बने इस फेस पैक से करें इसे दूर..

गर्मियों में लू डिहाइड्रेशन के साथ एक और प्रॉब्लम है जो बहुत ज्यादा परेशान करती है वो है टैनिंग। तो अगर आपको भी हो गई है बहुत ज्यादा टैनिंग तो चंदन से बने इस फेस पैक से करें इसे दूर। भीषण गर्मी से होने वाली समस्याओं में लू, डिहाइड्रेशन के अलावा टैनिंग भी शामिल है। वेकेशन से लौटने के बाद तो ज्यादातर लोग टैनिंग से ही परेशान रहते हैं। इस वजह से धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन अप्लाई करने की सलाह दी जाती है। लेकिन सही सनस्क्रीन के चुनाव और उसे अप्लाई करने के तरीकों पर गौर न करने की वजह से कई बार सनस्क्रीन लगाने के बाद भी टैनिंग हो जाती है। अगर आपको भी हो गई है बहुत ज्यादा टैनिंग, तो इससे दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं एक ऐसा फेस पैक, जिसका असर बहुत जल्द देखने को मिलता है।

चंदन का फेस पैक

जी हां, हम बात कर रहे हैं चंदन के लेप की, जो दिलाएगा टैनिंग से जल्द छुटकारा। चंदन से बने इस फेस पैक से लेप स्किन से जुड़ी और भी कई समस्याओं, जैसे- कील-मुहांसे और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। तो आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने और लगाने का तरीका।

हल्दी- चंदन का फेस पैक

टैनिंग की परेशानी को कम करने के लिए हल्दी और चंदन से बना फेस पैक है बेहद असरदार। जिसका रिजल्ट आपको कुछ ही इस्तेमाल के बाद नजर आने लगेगा।

ऐसे बनाएं हल्दी चंदन का फेस पैक

– सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच चंदन पाउडर लें। अब इसमें 1/2 चम्मच हल्दी का पाउडर डालकर सूखे ही मिक्स कर लें। – इसके बाद इसमें 1 चुटकी के करीब कपूर का पाउडर डालकर मिक्स करना है। फेस पैक के लिए इसमें कच्चा दूध डालें। – सारी चीज़ों को अच्छे से मिलाकर चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर, पीठ जहां-जहां टैनिंग हुई है वहां-वहां लगाएं। –  15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से हटाएं। – हफ्ते में लगभग तीन बार इस्तेमाल करें और फिर देखें असर। डिस्क्लेमर: सेेंसिटिव स्किन है, तो पहले पैच टेस्ट कर लें।