Sunday , December 31 2023

राहुल गांधी ने विकास कार्यो पर उठाया सवाल, पेट्रोल डीजल पर हो रहा जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में आर्थिक विकास को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) बढ़ाने में नाकाम साबित हो रही है लेकिन गैस, डीजल, पेट्रोल-जीडीपी की विकास दर तेजी से बढ़ रही है जिससे आम लोगों के सामने संकट खड़ा हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में जबरदस्त विकास कर दिखाया है। जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।

राहुल गांधी ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट में लिखा, “छह माह के दौरान घरेलू रसोई गैस के दाम 93.5 रुपए बढ़ चुके हैं जबकि डीजल 83.64 रुपए और पेट्रोल के दाम 91.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।”

राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘‘लोग मंहगाई से परेशान हैं और मोदी सरकार कर इकट्ठा करने में व्यस्त है।’’ बता दें कि कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर है।