लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री केके गौतम ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के बाद राज्य सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग की है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री केके गौतम ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष पर जिस तरह से कातिलाना हमला हुआ है उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। ताकि यह स्पष्ट हो सकेगी इस मामले में कौन लोग संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद लगातर दलितों पिछड़ों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह कुछ लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है ।यही वजह है कि उन पर हमला किया गया। ऐसे में मामले की जांच होना जरूरी है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि चंद्रशेखर की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।