
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-पीएम के नेतृ्त्व में भारत ने पेश किए समृद्धि के नए मानक :सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के प्रबंधन का लोहा मान रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत नौ वर्षों में भारत ने प्रगति और समृद्धि के नए मानक पेश किए हैं। भारत और भारतवासियों के प्रति वैश्विक मंचों पर प्रतिष्ठा तो बढ़ी ही है, दुनिया के लोगों का भारत के प्रति नजरिया भी बदला है। पूरी दुनिया पीएम मोदी को आज संकटमोचक के रूप में देखती है। 5- योगी सरकार बसाएगी 10 से 250 हेक्टेयर में नए शहर, जानें पूरा प्लान राज्य सरकार मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में 10 से लेकर 250 हेक्टेयर में नया शहर बसाएगी। इस योजना के तहत शुरू हुए नए शहर प्रोत्साहन योजना में विकास प्राधिकरणों को जमीन लेने के लिए पैसा दिया जाएगा जिससे वे योजनाएं लाकर लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा कर सकें। 6- यूपी के इन टीचर्स का प्रमोशन अटका, साल भर पहले मांगा था मार्गदर्शन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक वेतनक्रम (सहायक अध्यापक) पद पर कार्यरत कला, व्यायाम, भाषा, शिल्प और संगीत शिक्षकों की सालभर से पदोन्नति फंसी हुई है। इन शिक्षकों के प्रवक्ता श्रेणी में पदोन्नति की अर्हता रखने के बावजूद कुछ मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों के स्तर से पदोन्नति नहीं की जा रही थी। 7- अपना दल के गुटों ने कुछ यूं सोनेलाल को किया याद, जानें सियासी संदेश अपना दल के संस्थापक सोनलाल पटेल की विरासत को लेकर पार्टी के दोनों गुटों ने अलग अलग समारोह कर उन्हें याद किया और पिछड़ों को लुभाने के लिए खास जतन किया। दोनों आयोजन में मंच पर से दिए गए भाषणों केंद्र में पिछड़ा समाज व उसके लिए किए काम रहे। 8-धान बेचने के लिए किसान ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, 31 अगस्त तक समय धान की रोपाई शुरू होते ही इस बार प्रशासन ने खरीफ विपणन वर्ष (2023-24) में किसानों से धान की खरीद तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने धान खरीद के लिए एडीएम (आपूर्ति) को जिला धान खरीद अधिकारी नियुक्त कर दिया है। धान बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। किसान 31 अगस्त तक वेबसाइट fcs.up.gov.in या मोबाइल एप up kisan mitra पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 9-चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे आजम, कहा-पुलिस को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से रविवार को मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री आजम खान ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। सुरक्षा के सवाल पर कहा कि पुलिस की स्थिति उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। बता दें कि चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले के आरोप चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि चारों चंद्रशेखर के बयानों से नाराज थे। 10-जुआ खेलते पकड़े गए युवक की मौत पर बागपत में भड़का गुस्सा बागपत के रटौल में एक युवक की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि जुआ खेलने के शक में रटौल चौकी पुलिस ने युवक को उठाकर पिटाई की थी। पुलिस अफसरों के आश्वासन पर लोगों ने शव उठाने दिया और जाम खोला। देर रात तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी थी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal