फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने आज वर्टस पर परफॉर्मेंस लाइन का एक नया वेरिएंट Virtus GT DSG लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई सेडान कार 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट वर्टस लाइन-अप में सबसे किफायती जीटी बैज वेरिएंट है।
ग्राहक नई वर्टस जीटी डीएसजी को देश भर में अधिकृत फॉक्सवैगन डीलरशिप पर खरीद सकते हैं। वर्टस जीटी डीएसजी सभी सात रंगों जैसे वाइल्ड चेरी रेड, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, राइजिंग ब्लू, कैंडी व्हाइट, लावा ब्लू और रिफ्लेक्स सिल्वर में उपलब्ध होगा।
Volkswagen Virtus की एक्स-शोरूम कीमत
GT Plus DSG – 18,56,900 रुपये
GT Plus MT – 16,89,900 रुपये
GT DSG (नई) – 16,19,900 रुपये
Volkswagen Virtus की खासियत
जर्मन कार निर्माता ने MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित, Virtus भारत में डायनेमिक लाइन (1.0l TSI इंजन) और परफॉर्मेंस लाइन (1.5l EVO TSI इंजन) के तहत कुल आठ वेरिएंट में उपलब्ध है। नया वर्टस जीटी डीएसजी 1.5 लीटर ईवीओ टीएसआई इंजन के साथ आता है, जो 5,000 से 6,000 आरपीएम पर 148 एचपी की अधिकतम पॉवर और 1,600 से 3,500 RPM पर 250NM का अधिकतम टॉर्क रिलीज करता है। इंजन को सात-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। फॉक्सवैगन का दावा है कि यह 19.62 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ आता है।
Volkswagen Virtus के फीचर्स
फॉक्सवैगन वर्टस जीटी डीएसजी 40 से भी ज्यादा फीचर्स से लैस है, जिसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हिल होल्ड, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए सेडान को 5-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग मिली है।
केबिन के अंदर, वर्टस जीटी डीएसजी में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और माई फॉक्सवैगन कनेक्ट प्लस ऐप है।
Volkswagen Virtus की डिजाइन और लुक
एक्सटीरियर की बात करें तो, Volkswagen Virtus GT DSG वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल, फेंडर और रियर पर जीटी बैजिंग मिलती है। इसमें रेड-पेंटेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और ग्लॉसी ब्लैक-पेंटेड रियर स्पॉइलर भी मिलता है। वर्टस जीटी डीएसजी सात कलर ऑप्शन – वाइल्ड चेरी रेड, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, राइजिंग ब्लू, कैंडी व्हाइट, लावा ब्लू और रिफ्लेक्स सिल्वर में उपलब्ध होगा।
फॉक्सवैगन वर्टस जीटी डीएसजी के साथ 4 एवर केयर पैकेज मिलते हैं जिसमें 4 साल की वारंटी और 4 साल की रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) और 3 फ्री लेबर सर्विस शामिल हैं।