Friday , November 15 2024

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर स्केल – II (मेनस्ट्रीम) के 1000 पदों पर निकाली भर्ती

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर स्केल – II (मेनस्ट्रीम) के 1000 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए  centralbankofindia.co.in पर जाकर 15 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की संभावित तिथि अगस्त माह दूसरा या तीसरा सप्ताह बताई गई है। रिक्त पदों में 405 पद जनरल कैटेगरी के हैं। 150 पद एससी, 75 एसटी, 270 ओबीसी, 100 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किस भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट। एवं CAIIB । अनुभव – पीएसबी/ प्राइवेट सेक्टर बैंक/ आरआरबी में एक अधिकारी के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव। अनुभव संबंधी अन्य विस्तृत डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देखें। अधिकतम आयु सीमा- 32 वर्ष। आयु की गणना 31 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। ओबीसी, एससी, एसटी को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। वेतन – 48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810 एवं अन्य भर्ते। चयनितों को 3 साल का बॉन्ड साइन करना होगा जो कि तीन लाख रुपये का होगा। विषय    कुल प्रश्न    कुल अंक बैंकिंग    60    60 कंप्यूटर नॉलेज    20    20 वर्तमान आर्थिक परिदृश्य एवं जनरल अवेयरनेस    20    20 कुल    100    100 आवेदन फीस- 850 रुपये एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाएं – 175 रुपये