फर्क इंडिया
डेस्क. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अपने फैशन और Jad Hadid के साथ किस करने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने देर रात अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। बर्थडे गर्ल बिग बॉस के घर में आकांक्षा बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। लेकिन कुछ हफ्तों में ही वह घर से बेघर भी हो गई थीं।

आकांक्षा पुरी के बर्थडे बैश में टीवी के कई सितारे नजए आए. इन्ही में से एक पार्टी में उतरन फेम और नंदीश संधु और रश्मि देसाई भी दिखाई दिए. कुछ सालों पहले ही रश्मि और नंदीश का रिश्ता टूट गया था। तब से लेकर अब ये दोनों किसी पार्टी में नजर एक साथ नजर आए हैं। पार्टी में रश्मि और उनके एक्स हसबैंड ने ही पार्टी की पूरी लाइमलाइट ले ली.
आकांक्षा के बर्थडे पार्टी में इन दोनों की चर्चा ज्यादा होने लगी। इसकी वजह ये थे कि कई सालों बाद ऐसा मौका था कि जब इन रश्मि और नंदीश ने एक-दूसरे का सामना किया। हालांकि इन पार्टी में इन दोनों को अलग-अलग ही देखा गया। यहां तक कि इन्होंने एक-दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाई. आकांक्षा पुरी की बर्थडे वीडियो को विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
4 सालों में टूट गया था दोनों का रिश्ता
रश्मि देसाई और नंदीश संधू की लव स्टोरी ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों साथ में रोमांटिक पोजे देते नजर आते थे लेकिन शादी के बाद सारा चार्म खत्म हो गया। शादी के 1 साल के अंदर ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई। रश्मि देसाई और नंदीश संधु की शादी 4 साल में ही टूट गई थी। लड़ाई के चलते रश्मि ने नंदीश से तलाक ले लिया और नंदीश ने भी अपनी एक्स वाइफ से इसकी खास वजह पूछे बिना ही तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए थे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal