
लखनऊ।। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों से शिक्षा का काम नहीं लिया जा रहा है। बल्कि उनसे अन्य कई तरह के काम लिए जा रहे हैं। वे कभी चुनाव में लड़ते हैं तो कभी स्वास्थ्य कार्यक्रम में। वह पार्टी की ओर से रविवार को सहकारिता भवन में आयोजित शिक्षक समागम एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को नियमित करने, तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने, प्रेरक शिक्षकों के मानदेय की लड़ाई शिक्षक लड़ रहे हैं। इन समस्याओं के निस्तारण के बजाय सरकार हिंदू-मुस्लिम कर रही है। एक महिला को लोन न चुका पाने पर बैंक कर्मियों द्वारा पीटा जा रहा है जबकि बड़े-बड़े पूंजीपतियों का 13 लाख करोड़ रुपये सरकार ने माफ कर दिया। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि हम बजरंगबली की पूजा करते हैं जबकि मुख्यमंत्री उनकी जाति खोजने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति जमीन पर लागू नहीं हो रही है। बच्चों की फीस आसमान पर है। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों में इतनी अच्छी शिक्षा व्यवस्था कर दी है कि अब बच्चों को निजी स्कूलों में जाने को मजबूर नहीं होना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएनएनएस यादव ने की और संचालन प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता ने किया।

इस दौरान वैभव महेश्वरी, ब्रज कुमारी सिंह, दिनेश पटेल, महेंद्र सिंह, राजीव पांडेय, घनश्याम श्रीवास्तव, एसके एस राठौर, दिग्विजय सिंह यादव शैलेंद्र पांडे, दुर्गेश चौधरी, डॉ मुकेश यादव, प्रतिभा मौर्य, मुकेश अरोड़ा गोल्डी, धर्मेंद्र कुमार, अंजू भट्ट, रेखा कुमार, किरण लता, राम शंकर, ज्ञानोदय कुमार, आलोक सचान, अनीता सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal