Wednesday , January 10 2024

कृषि प्रतियोगी छात्र अड़े, जल्द डाटा भेजने की मां, 15 दिन बीत जानें के बाद भी नही पहुंचा डाटा, अटका भर्ती का विज्ञापन

 

 

 

प्रयागराज ।।कृषि प्रतियोगी छात्र कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2023 के 3446 पदों पर भर्ती के विज्ञापन के लिए कई माह से संघर्ष कर रहे हैं, लेकीन अब तक कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन नही जारी हो सका है।

दरसल कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2023 का 3446 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाना है, जिसके क्रम में पूर्व की कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2013 का मामला आरक्षण विसंगति को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक गया था जिस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम आदेश देते हुए अचयनित 906 छात्रों व समस्त प्रतिवादी छात्रों को आगामी भर्ती में उम्र सीमा में छूट के साथ बिना प्रारंभिक परीक्षा (PET) के मुख्य परीक्षा में प्रतीभाग कराया जाना है जिसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को पत्र लिख कर समस्त प्रतिवादी को सर्वोच्च न्यायालय में जो द्वितीय पक्षकार थे उन सभी का डाटा उपल्ब्ध कराने का निवेदन किया गया है, जिसके लिए कई बार कृषि प्रतियोगी छात्र यूपीपीएससी पर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकीन अब तक प्रतिवादी का डाटा लोक सेवा आयोग द्वारा UPSSSC को नही उपल्ब्ध कराया गया है जिसके कारण कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन नही जारी हो पा रहा है।

UPPSC गए कृषि छात्र अभिनव मिश्रा, विशाल सिंह, ब्रिजेंद्र पाण्डे आदि का कहना है इनके द्वारा लगातार आयोग पर कई बार ज्ञापन दिया जा रहा है लेकीन आयोग 15 दिन से अधिक समय बीत जानें के बाद भी डाटा UPSSSC को नही भेज सका है। जिसके कारण कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन नही जारी हो पा रहा है। 5वर्ष से भर्ती का विज्ञापन न आने के कारण सभी कृषि छात्र लगातार ओवर एज होते जा रहे हैं।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी प्रशान्त पाण्डे द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सम्बन्धित मामले पर संज्ञान लेने के लिए निवेदन किया गया है। समिती का कहना है कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती से सम्बन्धित जो डाटा यूपीपीएससी को भेजना है वह अविलंब जारी करे जिससे कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी हो सके अन्यथा प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति समस्त कृषि छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।