Tuesday , December 26 2023

मेरठ: औद्योगिक क्षेत्र का विकास यूपीसीडा के हाथ

उद्यमियों की समस्या को देख शासन ने यूपीसीडा को मेरठ के परतापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए यूपीसीडा के अधिकारी निगम पहुंचे और विकास की रूपरेखा बनाई

मेरठ के परतापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अब यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण) विकास के पंख लगाएगा। अटल योजना के तहत 26 करोड़ की लागत से सड़कों और नालों का निर्माण कराएगा। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद यूपीसीडा के अधिकारियों ने बुधवार सुबह मौका मुआयना कर शाम को नगर निगम में मुख्य अभियंता के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास की रूपरेखा बनाई। शहर में सड़क निर्माण सहित विकास कार्यो को लेकर शासन स्तर से रोजाना मॉनीटरिंग हो रही है। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे गड्ढा मुक्त अभियान, सड़क निर्माण, साफ सफाई को लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास अधिकारी अमृत अभिजात, विशेष सचिव, नगर विकास मंत्री और स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर नितिन बंसल रोजाना वीडियो कांफ्रेसिंग कर नगर आयुक्त से जानकारी लेते हैं

इसके बाद भी उद्योग बंधुओं द्वारा जिला प्रशासन की बैठक में सड़क व नालों का निर्माण न होने पर लगातार नाराजगी जताते रहे हैं। इसको लेकर शासन ने निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कराए गए कार्यो पर रोक लगाकर यूपीसीडा से विकास कराने की निर्णय लिया है।

बुधवार सुबह यूपीसीडा के डिप्टी जीएम आरएस कपूर अपनी टीम के साथ परतापुर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। व्यापपारियों से मुलाकात कर सड़क और नालों की स्थिति देखी। इसके बाद यूपीसीडा की टीम नगर निगम पहुंची। यहां मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार के साथ बैठक की। निगम द्वारा औद्योगिक इलाके में विकास के एजेंडे के बारे में पता किया गया है। जिसमें बताया गया कि औद्योगिक इलाके में 26 करोड़ की लागत से सड़क और नालों का निर्माण अब यूपीसीडा करेगा।

इन सड़कों का यूपीसीडा करेगा निर्माण 1. वार्ड-6 मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में फेस-1 में सड़क और नाले का निर्माण 2. वार्ड-6 मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में फेस-1 में जय दुर्गा प्रॉपर्टी से न्यू शम्भू नगर गेट तक सड़क निर्माण 3. वार्ड-6 मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 एसके वेल्डिंग गली सहित तीन जगह पर सड़क, नाले का निर्माण 4. वार्ड-6, 31 और 28 में दिल्ली रोड स्थित गौशाला से डीएन पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास नाले और सड़क का निर्माण 5. वार्ड-28 इंद्रापुरम में नाली और डेन्स की सड़क का निर्माण 6.वार्ड-28 उद्योगपुरम औद्योगिक डी. 60 स्टीलिंग स्पोर्ट तक सड़क और नाले का निर्माण 7. वार्ड-6 दिल्ली रोड पर मोहकमपुर सरस्वती औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली का निर्माण

परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में पांच सड़कों पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम निर्माण कर चुका है। अब अन्य सड़क, नाले या नाली का निर्माण यूपीसीडा द्वारा कराए जाने की बात हुई है। अभी शासन स्तर से निगम को कोई पत्र नहीं मिला है। -देवेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता नगर नगर