सिंगर हंसराज रघुवंशीने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से गुपचुप शादी रचाई। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की कई वीडियोज और फोटोज साझा किए हैं। इसी साल 25 मार्च 2023 को इस कपल ने सगाई की थी।
हंसराज रघुवंशी ने की शादी
‘मेरा भोला है भंडारी’ फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से गुपचुप शादी रचाई। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की कई वीडियोज और फोटोज साझा किए हैं। इसी साल 25 मार्च 2023 को इस कपल ने सगाई की थी।
हिमाचल प्रदेश में लिए सात फेरे
इस कपल ने हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचाई है। हंसराज रघुवंशी की शादी में शामिल हुए विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा भी शामिल हुए थे। हंसराज रघुवंशी ने हिमाचल के सरकाघाट में सात फेरे लिए हैं। लुक की बात करें तो, इस दौरान हंसराज ने गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो वहीं दुल्हन बनीं कोमल रेड कलर के हेवी लहंगे में बिल्कुल हिमाचली ब्राइड बनी हैं।
6 साल से कर रहे थे डेट
यह कपल साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी रचाई। हंसराज रघुवंशी के करियर की बात करे तो, भारतीय गायक, संगीतकार और लेखक हैं। साल 2019 में उनका गाने ‘मेरा भोला है भंडारी’ काफी वायरल हुआ था।
इसके बाद उन्होंने पार्वती बोली शंकर जैसे कई गाने गाए। बॉलीवुड में सिंगर ‘पल पल दिल के पास’ से बतौर सिंगर डेब्यू किया था। हाल ही में हंसराज ने फिल्म ओएमजी 2 का गाना ऊंची ऊंची वादी गाना गाया। सिंगर की पत्नी की बात करे तो वह एक यूट्यूबर हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal