गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गीडा इलाके के नौसढ़ के पास जुआ खेलने के विवाद में सब्जी विक्रेता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान खोराबार थाना क्षेत्र के दीनहा निवासी भोगे निषाद के पुत्र पिहुल निषाद (27) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पिहुल के बहन की शादी गीडा थाना क्षेत्र के बहरामपुर दक्षिणी निवासी दीपचंद निषाद के साथ हुई है। पिहुल भी बचपन से ही अपने जीजा के पास रहने लगा था। साथ ही सब्जी बेच कर जीजा का सहयोग भी करता था।
पिहुल सोमवार की रात को घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। मंगलवार की सुबह उसका शव मिला।