महराजगंज जिले में निचलौल क्षेत्र अंतर्गत निचलौल सिसवा मार्ग पर दो जगहों पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृत युवकों के परिजनों में कोहराम मचा रहा।
जानकारी के मुताबिक, कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत जहदा गांव निवासी मनीष (30) और कन्हैया (32) कटहरी से मूर्ति देख एक बाइक से सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। अभी वह रमपुरवा गांव के पास पहुंचे थे। इसी बीच उनकी बाइक अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई, जिस दौरान बाइक सवार दोनों युवक मनीष और कन्हैया सड़क पर गिर घायल हो गए।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान घायल दोनों युवक मनीष और कन्हैया की मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मची रही।
कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने कहा कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी। मृत दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरा हादसा
इसी तरह निचलौल थाना क्षेत्र के कुंवारीसती गांव निवासी नीरज प्रजापति (20) गांव के ही रहने वाले दो दोस्त अमन पटेल (19) और अनूप निषाद (20) के साथ एक बाइक से सिसवा की ओर जा रहे थे। अभी बाइक सवार तीनों युवक निचलौल सिसवा मार्ग पर शहर से कुछ दूर आगे सातपांच पुल के पास पहुंचे थे। इसी बीच अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। फिर एक वाहन के चपेट में आ गई। जिस दौरान बाइक सवार नीरज, अमन और अनूप सड़क पर गिर घायल हो गए।
तीनों घायलों को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक नीरज को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो युवक अमन और अनूप की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि हादसे की जानकारी पाकर अस्पताल पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।