डा.लालजी प्रसाद निर्मल, विधान परिषद/पूर्व अध्यक्ष/राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा आज़ दिनांक 28 अक्टूबर, 2023 को पर्यटन विभाग से नव निर्मित वाचनालय/पुस्तकालय तथा महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर का कराए गए जीर्णोद्धार का लोकार्पण फूलवाली पार्क न्यु हैदराबाद,लखनऊ में किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री संतोष वाल्मीकि वरिष्ठ पत्रकार, पी.एल.भारती समाज सेवक/साहित्यकार, श्री प्यारेलाल समाज सेवक, श्री दिलीप कुमार पुष्कर, चौधरी ज्योती लाल, रचना चन्द्रा आदि सभी वक्ताओं ने सामाजिक की एकता, समाज को उच्च शिक्षा में प्रतिभाग करने और उद्यमी बनने की प्रेरणा दी।
अंत में माननीय निर्मल जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया गया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal