छह बच्चों और पत्नी को ससुराल लेकर जा रहे युवक की बाइक और पिकअप वाहन में रात को टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही दंपती की मौत हो गई, जबकि आठ व एक माह की बेटी ने लखनऊ ले जाते समय दम तोड दिया। चार बच्चों का इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटना का निरीक्षण किया।
रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजीजोत अकेलवा बाजार निवासी दुर्गेश की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम करेहना में है। सोमवार रात को दुर्गेश बाइक से अपनी पत्नी शकुंतला और छह बच्चों को बैठाकर ससुराल कनेहरा जा रहा था। कोतवाली देहात अंतर्गत नानपारा बाईपास सब्जी मंडी के पास त्रिमुहानी रोड पर रात 10.30 बजे पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी। पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक सवार छह बच्चे लक्ष्मी (12), कोमल (09), मनीषा (6), सजल (08), शिवांगी (4) और रागिनी (एक माह) घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। रात 11बजे अस्पताल चौकी में तैनात सिपाही अखिलेश कुमार वर्मा, नीलेश ने तत्काल एंबुलेंस से बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान डा शिवम मिश्र ने रागिनी और सजल को लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में रागिनी की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती बच्चों का हाल जाना। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि एक बाइक पर आठ लोग सवार थे। हादसे में दंपती और बेटी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal