शेयर बाजार; सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा, निफ्टी 19150 के पार
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दो दिन की बिकवाली के बाद मजबूती दिखी। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 539.40 (0.84%) अंकों की बढ़त के साथ 64,130.73 के लेवल पर जबकि निफ्टी 165.65 (0.87%) अंक चढ़कर 19,154.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। सबसे अधिक आईटी, पीएसयू बैंक और और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावअ दिखी थी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 283 अंक टूटकर 63,591 के स्तर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने और चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संभावित दौर को समाप्त करने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। फेड ने बुधवार को नीतिगत दरों को 5.25%-5.50% के दायरे में स्थिर रखा, पॉवेल ने कहा कि मुद्रास्फीति नीचे आ रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal