चीन में भारी बर्फबारी से लोग परेशान
चीन में इस बार ठंड ने अपने समय से पहले दस्तक दे दी है। चीन के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सोमवार को बर्फ़ीला तूफान आया, जिससे देश के सबसे उत्तरी प्रांत हेइलोंगजियांग में कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। सरकार ने एक बयान में कहा कि हेइलोंगजियांग में 49 उड़ानें रद्द कर दीं गईं हैं। वहीं, हेइलोंगजियांग की राजधानी हार्बिन में हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य था।
सरकार के आधिकारिक वीचैट अकाउंट के अनुसार, हार्बिन के अधिकांश हिस्सों में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों, किंडरगार्टन और ऑफ-कैंपस प्रशिक्षण संस्थानों को निलंबित कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में बर्फबारी और जमा देने वाला तापमान है। राज्य मीडिया और सरकारी नोटिस के अनुसार, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है वहां के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।