Tuesday , December 26 2023

केंद्रीय मंत्री बोले, डीपफेक के प्रसार को रोकना इंटरनेट प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट सुरक्षा और डीपफेक के प्रसार को रोकना सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म की जिम्मेदारी है। इन्हें भारतीय कानून के अनुसार अपनी सामग्री को विनियमित करना होगा।

केंद्र ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल से तैयार डीपफेक के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक की थी और सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों को सलाह जारी की थी। राजीव ने रविवार को कहा कि 24 नवंबर को हमने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों के साथ विस्तृत बैठक की थी। इसमें उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया था कि मौजूदा कानून के तहत सुरक्षित इंटरनेट और डीपफेक के प्रसार को रोकने का दायित्व और जिम्मेदारी उन्हीं की है।

उन्होंने कहा कि डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने पर हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म को मिले सुरक्षित हार्बर को वापस लेने के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना भी शामिल है।