Saturday , November 22 2025

अखिलेश के तंज पर डिप्टी CM केशव मौर्य का जवाब

यूपी के बिल्सी आगमन पर रोडवेज अड्डे की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जोर देकर कहा था कि वह यहां बस अड्डा ही नहीं हवाई अड्डा भी बनवाएंगे। इसके बाद वह चले गए। लेकिन इस पर पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर फेल गया। जिस पर लोगों ने तरह तरह के मीम्स बनाए।

इसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी एक्स पर तंज कस दिया था जिसके बाद डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा कि जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने शपथ ली है। सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी का हैशटैग पीडीए (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य बहुत उखड़े उखड़े हैं। जब सैफई में हवाई अड्डा बन सकता है तो बदायूं में क्यों नहीं।

गौतलब है कि इससे पहले पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने लिखा था कि हवाई बातें छोड़ो कम से कम बिल्सी में बस अड्डा और बदायूं मेडिकल कालेज को सुचारू रूप से चालू करा दें इतनी भी आपकी क्षमता नहीं है। यह बात बदायूं के लोग अच्छी तरह से जानते हैं, आप अपने लिए स्टूल की जगह कुर्सी का इंतजाम कर लें वह ही काफी है।