Saturday , December 30 2023

पटना समेत 4 प्रमुख शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरूस्त!

राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य प्रमुख शहरों में यातायात व्यवस्था विषय पर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें IG पटना राकेश राठी एवं नगर विकास विभाग के अपर सचिव धर्मेंद्र कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात), पटना प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी पटना, एसएसपी पटना, एसपी यातायात पटना, पटना नगर आयुक्त के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बता दें कि बैठक में यह निर्देश दिया गया कि पटना शहर सहित 4 प्रमुख शहरों का ट्रैफिक सर्वे कराने के लिए गृह विभाग की सहमति दे दी गई है। इस आलोक में अतिरिक्त ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता, प्रभावी प्रवर्तन के लिए अतिरिक्त ANPR Camera और HHD आदि की आवश्यकता के साथ-साथ Choke point का अद्यतन आकलन कर लिया जाए।

इसके अतिरिक्त BPR&D Norms के आलोक में पटना जिला में अतिरिक्त बल स्वीकृति के प्रस्ताव पर सहमति बनी एवं यातायात बल में पदास्थापित कर्मियों को यथाशीघ्र प्रशिक्षित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अगली बैठक की तिथि निर्धारित की गई जिसमें सभी हितधारक विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।