2023 में FPI ने किया 1.71 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि दिसंबर में प्रवाह में तेज बढ़ोतरी के कारण वर्ष 2023 में एफपीआई द्वारा भारी निवेश देखा गया है।
एफपीआई प्रवाह जो पिछले 3 महीनों में नकारात्मक था, दिसंबर में 66134 करोड़ रुपये की कुल खरीद के साथ तेजी से सकारात्मक हो गया है।
बता दें कि इस आंकड़े में स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए खरीदारी और प्राथमिक बाजार में निवेश शामिल है। उन्होंने कहा कि 2023 में कुल एफपीआई प्रवाह 171106 करोड़ रुपये है।