बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए मतदान रविवार को जारी है। देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अपना वोट डाला। माना जा रहा है कि वह चौथी बार सत्ता में वापसी कर सकती हैं।
बांग्लादेशी अभिनेता और बांग्लादेश अवामी लीग के उम्मीदवार, फिरदौस अहमद ने भी पूरा विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि ‘हम बहुत उत्साहित हैं और इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम ने अभी-अभी अपना वोट डाला है। सभी लोग केंद्रों पर आ रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। हम जीतेंगे, मुझे 100% विश्वास है। मैं जीतूंगा और प्रधानमंत्री चौथी बार सत्ता में वापस आएंगी।’
हिंसा के बीच जारी वोटिंग
बता दें कि चुनाव से पहले यहां काफी हिंसा देखने को मिली। शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने चार मतदान केंद्रों सहित पांच प्राथमिक विद्यालय को आग के हवाले कर दिया। यह घटना चटगांव और गाजीपुर सिटी इलाके में हुई। वहीं, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों ने चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की है। बीएनपी ने शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
- बांग्लादेश में हो रहे 2024 के आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज ढाका में अपना वोट डाला।
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को संदेश देते हुए कहा, ‘भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है।
- मतदान के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 175,000 पुलिस अधिकारियों और अंसार रिजर्व बल के 515,000 से अधिक सदस्यों को किया गया तैनात।
- बांग्लादेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (6 जनवरी) को 42,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को संदेश देते हुए कहा, ‘भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है। हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया।1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया, उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं।’
वहीं, मतदान पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ‘हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र है। हमारी आबादी बड़ी है। हमने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार स्थापित किए हैं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि इस देश में लोकतंत्र कायम रहे।’
- विपक्षी सदस्यों और उनके समर्थकों ने चुनाव का बहिष्कार कर सड़कों पर मार्च निकाला। साथ ही लोगों को वोट न करने की अपील की।
- बांग्लादेश के चुनाव आयुक्त अनीसुर रहमान के मुताबिक, दिन के अंत तक 50% से कम नहीं होगा मतदान।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal