केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने सीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ मध्य प्रदेश की प्रगति एवं विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्म चर्चा हुई।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal