Sunday , November 17 2024

केरल सरकार ने आशा वर्करों को दिया बड़ा तोहफा!

केरल सरकार ने राज्य में 26 हजार से अधिक आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की है। राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने शनिवार को कहा कि जनवरी और फरवरी महीने के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के वेतन वितरण के लिए कुल 31.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

दिसंबर से प्रभावी होगा बढ़ोतरी
मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में आशा कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक सात हजार रुपये तक बढ़ जाएगा और 26,126 लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यह बढ़ोतरी पिछले दिसंबर से प्रभावी होगा। मंत्री ने कहा कि केंद्र आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन के रूप में सिर्फ 2000 रुपये प्रदान करता है।