उत्तरकाशी के मोरी के ग्राम नानाई में एक आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग से मकान में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। घटना बीती सोमवार देर रात करीब 2:30 की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मोरी के ग्राम नानाई के उपली नासन में गजेंद्र सिंह का लकड़ी से बना आवासीय मकान है। जिसमें देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। मकान के एक कमरे में संजना पुत्री चैन सिंह ग्राम मसरी और कंचन पुत्री चतुर देव ग्राम भीतरी रहते थे। जबकि दूसरे कमरे में अंकुश पुत्र पंचवटी ग्राम दोनी वाला रहता था।
गनीमत रही कि दोनों किराएदार मकान में वर्तमान में नहीं रह रहे थे। जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन कमरे में रखा उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।