आगरा में ताजमहल के फॉरकोर्ट एरिया में ईरान से आया पर्यटक अचानक ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। ये देख उसके साथ मौजूद महिला पर्यटक और गाइड ने उसे संभाला। सूचना पर ताज पर मौजूद स्टाफ ने व्हील चेयर पर उसे बिठाया और परिसर से बाहर लेकर आए। यहां से उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।
ताजमहल के फॉरकोर्ट एरिया में करीब 11 बजे ईरान से आये पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई। उसका शुगर निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। पर्यटक को तुरंत फोरकोर्ट के क्यूआरटी ने देखा। इसके बाद तत्काल व्हील चेयर से बाहर निकाल कर, एबुलेंस से शांति मांगलिक अस्पताल के लिए भेजा। पर्यटक के साथ एक महिला और गाइड भी था।