प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन से आदिवासी मतदाताओं को संदेश देंगे। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।
पीएम ने झाबुआ दौरे की जानकारी एक्स पर दी
उधर, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में कल (रविवार) एक अहम पड़ाव का दिन है। दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान जनजातीय महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करने का सुअवसर भी मिलेगा।
पीएम मोदी आहार अनुदान योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवार की महिलाओं के खातों में आहार अनुदान की मासिक किस्त अंतरित करेंगे।अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं।
आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका
मध्य प्रदेश सहित गुजरात और राजस्थान की कई लोकसभा सीटों पर आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। आदिवासी मतदाताओं का झुकाव भाजपा की तरफ रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में एसटी वर्ग के लिए सुरक्षित सभी छह सीटें भाजपा ने जीती थीं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal