Tuesday , February 13 2024

किसानों का दिल्ली चलो मार्च, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी

किसानों के दिल्ली की ओर मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। किसान मार्च को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के आंदोलन के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

आगे कहा कि कई मार्गों में परिवर्तन किए गए हैं। वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 12 फरवरी से लागू हो चुके हैं। इसलिए समय पर एयरपोर्ट पहुंचने और यात्रा को आसान करने के लिए सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग कर सकते हैं। एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री दिल्ली मेट्रो से यात्रा करें।

दिल्ली ट्रैफिक के विशेष पुलिस आयुक्त के जगदीशन ने बताया कि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए कई मार्गों को बंद करने की जरूरत पड़ेगी। जहां भी जरूरत होगी उन मार्गों को बंद किया जाएगा। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर रात को पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। परिस्थितियों के आधार पर सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता हो सकती है। आम जनता को डायवर्जन के बारे में सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म के जरिए पहले से ही सूचित किया जाएगा।

दिल्ली में एक महीने तक लगी रहेगी धारा 144
दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। राष्ट्रीय राजधानी को छावनी में बदल दिया गया है। सोमवार से 30 दिन के लिए पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है। कुंडली-सिंघु, टीकरी और गाजीपुर समेत सभी सीमाओं की किलेबंदी कर दी गई है।

सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास मार्ग परिवर्तन

  • सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें एनएच-44 से होते हुए आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए आगे जा सकती हैं।
  • एनएच-44 (डीएसएलएलडीसी) पर कट से हरीश चंदर हॉस्पिटल क्रॉसिंग, बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौक, बवाना-औचंदी रोड तक, औचंदी बॉर्डर से सैदपुर चौकी होते हुए केएमपी से आगे वाहन जा सकते हैं।
  • बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले वाहन बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, मधुबन चौक, भगवान महावीर रोड, रिठाला से पंसाली चौक, हेलीपैड से यूईआर-11, कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट तक कंझावला चौक, जौंती गांव, जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं। साथ ही गांव बामनोली और आगे जाकर नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं।
  • एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत करनाल आदि की ओर जाने कार व हल्के व्यवसायिक वाहन चालक (एनएच-44) अलीपुर कट से शनि मंदिर तक, पल्ला बख्तावरपुर रोड से, वाई-प्वाइंट से दहिसरा गांव रोड तक, एमसीडी टोल तक दो लेन वाली सड़क से बाहर निकल कर, दहिसरा से जट्टी कलां रोड से सिंघू स्टेडियम से पीएस कुंडली तक, एनएच-44 पर सोनीपत की ओर जा सकते हैं। एनएच-44 डीएसएलडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट से सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक तक बाहर निकल सकते हैं।
  • एनएच-44 डीएसएलडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट, सेक्टर-ए/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, सफियाबाद मोड़ से सफियाबाद सीमा से बाहर निकलें, हरियाणा में प्रवेश करते हुए चटेरा माजरा से जठेरी गांव तक एनएच-44 को जा सकते हैं।
  • एनएच-44 के निकास संख्या 2 से बाहर निकलें, बवाना रोड से झंडा चौक/बवाना से औचंदी रोड की ओर डीएसएलडीसी कट से बाहर निकलें और औचंदी सीमा से पहले बाएं मुड़कर मुंगेशपुर गांव से फिरोजपुर गांव से सैदपुर चौकी तक (केएमपी) तक जा सकती हैं।
  • बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले कार चालक व हल्के व्यावसायिक वाहन चालक डीएसएलडीसी कट से बवाना रोड की ओर कंझावला टी-प्वाइंट से डॉक्टर होते हुए कंझावला चौक तक बाहर निकल सकते हैं। साहिब सिंह वर्मा रोड से झंडा चौक/घेवरा तक, दाहिनी ओर से निजामपुर सीमा पर सेवधा गांव से होते हुए बहादुरगढ़ तक एनएच-9 के लिए जा सकते हैं।

गाजीपुर सीमा (दिल्ली-यूपी) के आसपास मार्ग परिवर्तन

  • दिल्ली से ग़ाज़ीपुर सीमा के माध्यम से ग़ाजिय़ाबाद जाने वाले वाहन चालक अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड या पटपडग़ंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से जा सकते हैं।
  • एनएच-44 के माध्यम से हरियाणा जाने वाले वाहन (अप्सरा/महाराजपुर/लोनी/सभापुर/सोनिया विहार बॉर्डर के माध्यम से) निम्नलिखित का उपयोग/डायवर्ट किया जा सकता है
  • डाबर चौक-मोहन नगर-गाजियाबाद-हापुड़ रोड-जीटी रोड-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे-डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे-राय कट की ओर बाएं मुड़ें और (एनएच-44) पहुंचें।
  • इंद्रपुरी लोनी – पूजा पावी – पंचलोक – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा (29 किमी) – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे – राय कट (एनएच -44) के लिए बाएं मुड़ें।
  • सर्विस लेन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे – पूजा पावी – पंचलोक के लिए बाएं मोड़ – मंडोला -मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के लिए बाएं मोड़ – राय कट (एनएच -44)।
  • ट्रोनिका सिटी मार्ग – ट्रोनिका सिटी – बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे – राय कट (एनएच-44) के लिए बाएं मुड़ें।

टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास बदलाव

  • बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले भारी/वाणिज्यिक वाहन/ट्रक। नजफगढ़ झरोदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
  • बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने की कार व हल्के व्यवसायिक वाहन चालक रोहतक रोड से होते हुए निम्नलिखित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं-
  • पीवीसी रेड लाइट से झारोदा नाला क्रॉसिंग तक बाएं मुड़ें और नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें और बहादुरगढ़ की ओर जा सकते हैं।
  • हिरणकुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें दाएं मुड़ें दिचाऊं कलां हिरणकुदना मार्ग (5 किलोमीटर) -दिचाऊं कलां गांव-नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड- बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ सड़क-झरोदा गांव-झारोदा सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर जा सकते हैं
  • नांगलोई की ओर बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झरोदा बॉर्डर पहुंचें बहादुरगढ़ की ओर (एचआर) जा सकते हैं।
  • पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक (कार) पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (8 किलोमीटर) तक दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-मुड़ें दाएं बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा बॉर्डर बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंच रहा है।