मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ₹903.57 करोड़ की लागत से पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना के पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण अंतर्गत नवनिर्मित भवनों सहित राज्य के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
जानिए मरीजों के लिए क्या-क्या हैं सुविधाएं
पीएमसीएच की सुविधाओं के संबंध में अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि पीएमसीएच को 5462 बेड का विश्व स्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है। अभी यहां 1080 बेड की व्यवस्था है, जबकि अगले साल तक यहां 2250 बेड की सुविधा बहाल हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्माण के उद्घाटन के साथ-साथ कैंपस में 250 करोड़ की लागत से ग्रीन पावर ग्रिड का भी शिलान्यास किया।
पार्किंग की होगी विशेष सुविधा
पुराने ओपीडी को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। नये ओपीडी में काफी अधिक जगह है, जिस वजह से उसमें मरीजों और परिजनों को दिक्कत नहीं होगी। नए बिल्डिंग में मरीजों को पेयजल और वॉशरूम की विशेष सुविधा मिलेगी। साथ ही वाहनों को पार्क करने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनाये जा रहे हैं, जिसमें 2800 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal