Monday , March 18 2024

कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को कल मिलेगी सीडब्ल्यूसी की मंजूरी

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को मंगलवार को मंजूरी देगी।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक भी 19 या 20 मार्च को हो सकती है।

कांग्रेस ने अब तक दो अलग-अलग सूचियों में कुल 82 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सीडब्ल्यूसी 19 मार्च को बैठक करेगी और मसौदा घोषणापत्र पर चर्चा कर उसे मंजूरी देगी जिसमें न्याय के लिए पांच ‘गारंटियां’ दी गई हैं।

25 गारंटी और पांच न्‍याय का जिक्र
उन्होंने कहा कि पार्टी 25 गारंटियों के साथ ‘पांच न्याय’ – ‘भागीदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। इसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ये कांग्रेस पार्टी की गारंटी हैं, किसी एक व्यक्ति की नहीं।