Friday , November 15 2024

वाराणसी से इन शहरों के लिए चल रहीं अतिरिक्त बसें

होली पर रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र की ओर से गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, शक्तिनगर समेत कई रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। कैंट बस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 8726005897 है।

क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि चालकों और परिचालकों के लिए विशेष इंसेंटिव योजना के तहत 22 मार्च से एक अप्रैल तक अतिरिक्त बस चलाने पर 4400 रुपये मिलेंगे। संविदा और आउटसोर्स ड्राइवर को इस अवधि में तय मानक से अधिक किलोमीटर तक बस चलाने पर अतिरिक्त कमाई के रूप से 55 पैसे प्रति किलोमीटर से भुगतान होगा। वहीं, वर्कशॉप के कर्मचारियों को अतिरिक्त सेवा देने पर 11 दिनों में 1800 रुपये और 10 दिनों में 1500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।