Thursday , December 11 2025

ऋषिकेश: निम बीच और सांई घाट पर नहाते समय गंगा में बहे दो युवक

ऋषिकेश के निम बीच और सांई घाट पर नहाते समय दो युवक गंगा में बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश गंगा नदी में की जा रही है। साइन घाट पर डूबने वाले युवक का नाम निखिल निवासी भटिंडा है। जबकि निम बीच पर डूबने वाले युवक का नाम अक्षय निवासी करनाल बताया जा रहा है।