Sunday , April 13 2025

Breaking News:- मलबे में विस्फोट एक श्रमिक की मौत

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इन्दिरा नगर स्थित ब्रम्हकुमारी आश्रम में बुधवार दोपहर आश्रम के बाहर पडें मलबे के ढेर में आचानक हुए विस्फोट से एक श्रमिक की घटना स्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के अनुसार बताया गया कि उक्त आश्रम में मूर्तियो के रगं रोगन का कार्य चल रहा था । वहीं मूर्तियों के कबाड़ के ढेर में अचानक कुछ रसायनिक अम्लों के रिेयेक्सन के चलते हुए विस्फोट से कार्य कर रहे एक श्रमिक की मौत हो गई ।