राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता कानपूर और गाजियाबाद में खेली जाएगी। इसमें प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल सोमवार सुबह लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित हुआ।
वाराणसी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में वाराणसी जिले की टीम प्रतिभाग करेगी। इसमें करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
एथलेटिक्स कोच चंद्रभान यादव ने बताया कि लालपुर स्टेडियम में दौड़, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, शॉटपूट, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रीपल जंप, स्टीपल चेज, वाक रेस की प्रतियोगिता का चयन ट्रालय होगा। एथलेटिक्स में दौड़ की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को कानपुर में जबकि पोलवाल्ट, हाई जंप आदि की प्रतियोगित 20 अप्रैल को गाजियाबाद में खेली जाएगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal