उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर आज मतदान चल रहा है. हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी लोकसभा सीट पर मतदान है.
अल्मोड़ा, नैनीताल लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी है.11729 बूथों पर 55 हजार मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है. 1 लाख से ज्यादा पुलिस कर्मी, सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.
अतिसंवेदनशील 5800 से ज्यादा बूथों पर वेब कास्टिंग हो रही है. सीसीटीवी कैमरों से पोलिंग बूथों की निगरानी हो रही है. प्रदेश के 83 लाख 37914 मतदाता है. 5 लोकसभा सीटों पर 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा.
बात करें अगर रुड़की इलाके में की तो वहां शांतिपूर्वक मतदान शुरु हुआ. मतदान को लेकर केंद्र पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. महिला पुरुष बुजुर्ग मतदान करने केंद्र पर पहुंचे है.
इसके अलावा नैनीताल जिले की 6 विधानसभाओं में मतदान चल रहा है.जिले के 1010 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है. सुरक्षा के लिए 3300 पुलिस कर्मी तैनात किये गए.2 कंपनी PAC और 7 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात है. जिले में 6 सखी बूथ, 6 यूथ बूथ, 6 मॉडर्न बूथ बनाए गए है.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal