उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में गुरुवार को घरेलू कलह में एक व्यक्ति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी आफाक (52) बकरी खरीद फरोख्त व नाई का काम करता था। उसके तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। बताते हैं कि करीब साल भर से वह परेशान व तनाव में चल रहा था। इससे घरेलू कलह बढ़ गई थी।
पत्नी की हत्या कर पति ने खुद भी की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घरेलू कलह को लेकर उसने अपनी पत्नी किस्मत उल निशा (46) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पत्नी का शव खून में लथपथ पड़ा था। जिसके बाद उसने भी खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव घर के अंदर छत पर पाया गए। माता-पिता की मौत पर घर में बच्चे चीखने चिल्लाने लगे जिस पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसओ कुड़वार अरुण द्विवेदी और सीओ सिटी शिवम मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal