उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आसपुर देवसरा क्षेत्र के पूरे दलपतशाह स्थित तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखरों की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पूरे दलपतशाह निवासी पृथ्वी पाल का बेटा अंश (आठ) और पड़ोस में रहने वाले पूर्णमासी वर्मा का आठ वर्षीय बेटा शिवांग मंगलवार की शाम 5 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। चूंकि आस पास कोई था नहीं, इसलिए किसी को जानकारी नहीं हो सकी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उन्होंने बताया कि काफी देर बाद एक युवक उधर से गुजरा तो तालाब के किनारे कपड़े पड़े देख कर उसे संदेह हुआ। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को तालाब से निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।