कानपुर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को रोड शो प्रस्तावित है। अभी तक सीएसए में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर उतारे जाने का योजना थी लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सीएसए में हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाद पीएमओ को दो रूट और हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड का स्थान भेजा गया है। इसमें तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात करने की बात कही गई है।
नए प्रस्ताव के अनुसार निरालानगर के मैदान में प्रधानमंत्री के लिए तीन और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए चौथा हेलीपैड बनाया जा रहा है। दूसरा स्थान चकेरी एयरपोर्ट है। चूंकि चकेरी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से लाने में ट्रैफिक प्रभावित होगा। वहीं, सुरक्षा के भी बंदोबस्त करने होंगे। इसकी वजह से निरालानगर मैदान को जिला प्रशासन मुफीद मान रहा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रात के समय निरालानगर मैदान से नहीं उड़ पाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निरालानगर ग्राउंड में उतारने के बाद हेलीकॉप्टर चकेरी में खड़ा किया जाएगा। लगभग एक किलोमीटर के रोड शो के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ेगा और प्रधानमंत्री सीधे रवाना हो जाएंगे।
सीसीटीवी से लैस होगा पूरा एरिया
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से रोड शो का अभी रूट गोपनीय रखा गया है। पुलिस ने दो कंट्रोल रूम बनाए है। पहला कंट्रोल रूम फजलगंज कबाड़ी मार्केट जबकि दूसरा फजलगंज थाने में बना है। रोड शो के पूरे रूट पर हर दस मीटर की दूरी पर तीन-तीप कैमरे लगाए जा रहे है। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और वापसी रूट से हेलीकॉप्टर तक जाएंगे।
गुमटी बाजार का अतिक्रमण हटाया गया
रोड शो मार्ग, तो नहीं लेकिन एरिया लगभग फाइनल हो गया है। मंगलवार को पूरे गुमटी बाजार में अतिक्रमण हटाया गया। ऊंची इमारतों की छतों को भी चेक किया गया। देखा गया है। लगातार दो दिन तक पुलिस प्रशासन दिन में चेकिंग करेगा और रात के समय ड्रोन से चेकिंग होगी। हेलीपैड से लेकर रोड शो के स्थान तक 30 रस्सा पार्टी तैनात की गई है। रूफ टॉप और बालकनी ड्यूटी पर तैनात स्थानीय स्नाइपर्स को दूरबीन (बाइनाकुलर) और हैंडसेट दिया जाएगा।
दिल्ली और लखनऊ से आएंगे स्नाइपर्स और गरुड़ कमांडो
प्रधानमंत्री के आने से 24 घंटे पहले ही दिल्ली और लखनऊ से स्नाइपर्स और गरुड़ कमांडो कानपुर आ जाएंगे। शनिवार सुबह से ही इन्हें सड़क पर उतार दिया जाएगा। इंटेलीजेंस टीमें अभी से शहर में सक्रिय हो गई हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कमिश्नरेट की एक टीम नजर रखे हुए है।
इतनी फोर्स रहेगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में
एसपी: 12
एएसपी: 24
पीएसी: 3 कंपनी
रस्सा पार्टी: 30
रूफ टॉप और बालकनी: 300
स्नाइपर्स (पीएम के साथ रहेंगे मौजूद)