Wednesday , November 20 2024

बाहुबली विधायक अनंत सिंह 15 दिनों के पैरोल पर निकले जेल से बाहर

बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) 15 दिन के पैरोल पर बेऊर जेल से बाहर निकल गए हैं। आज सुबह लगभग 4:00 बजे वह जेल से बाहर निकले।

जेल से बाहर आते ही मुस्कुराते हुए दिखे अनंत सिंह
वहीं, इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी। जेल से बाहर निकालने के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद वह गाड़ी में बैठकर सीधे निकल गए। बता दें कि अनंत सिंह को 15 दिन के लिए राज्य सरकार ने पैरोल दिया है। उनको राज्य सरकार ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पैरोल दिया है। जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह मुस्कुराते हुए दिखे।

गौरतलब हो कि अनंत सिंह पटना की बेउर जेल में बंद है। एके-47 और हैंड ग्रेनेड मामले में अनंत सिंह को दस साल की सजा हुई है। विदित हो कि हाल के दिनों में अनंत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया थी। ​