दिनांक 19.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अजयराज वर्मा को प्रभारी निरीक्षक औरास द्वारा जरिये वायरलेस सूचना दी गई कि कुछ बदमाश रात मे लूटा हुआ ट्रक ले जा रहे हैं और उसके पीछे स्कार्पियो गाड़ी के साथ मोहान से अजगैन की ओर आ रहे हैं। इस सूचना प्रभारी निरीक्षक हसनगंज मय हमराह फोर्स व एसओजी प्रभारी/थानाध्यक्ष दही उ0नि0 गौरव कुमार मय एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक अजगैन मय हमराह फोर्स के द्वारा अजगैन-हसनगंज बार्डर पर नवई पुलिया केपास घेराबंदी लगा दी गई।तभी एक ट्रक व उसके पीछे एक स्कार्पियो व स्कार्पियो के पीछे प्रभारी निरीक्षक औरास की गाड़ी आते दिखाई दी। पुलिस द्वारा ट्रक व स्कार्पियो को रोकने पर ट्रेक रोड से उतर गया तथा स्कार्पियो दाहिने तरफ नीम के पेड़ से टकरा कर रुक गई। बदमाशों द्वारा गाड़ी से उतरकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से अंधाधुन्ध फायरिंग की जाने लगी । जिसमें का0 कमलेश पाल व एसओजी टीम के रोहित शर्मा के हाथ में गोली लगी। पुलिस द्वारा बदमाशों को घेर कर चेतावनी दी गई आप लोग पुलिस के घेरे में है, आत्मसमर्पण कर दो। इस पर बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लग गई, जिससे वे लड़खड़ा कर गिर गये तथा भागते समय घेर कर 06 बदमाशों को पकड़ लिया गया। सभी से नाम पता पूछने पर 1. सौदागर अली पुत्र दिलशाद गाजी उम्र करीब 25 वर्ष ग्राम कोड़राहार थाना सण्डीला जनपद हरदोई 2. रामजी यादव पुत्र राकेश यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मदारपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई 3. मो0 मुस्ताक अली पुत्र दिलावर अली उम्र करीब 22 वर्ष नि0 गोपालखेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई 4. शादाब गाजी पुत्र कल्लू गाजी उम्र करीब 21 वर्ष नि0 भूड़खेड़ा थाना माल जनपद लखनऊ 5. सलमान अली पुत्र मुसीर अली उम्र करीब 22 वर्ष हुसैननगर थाना माल जनपद लखनऊ 6. रोहित पुत्र श्यामकिशोर नि0 मांझगांव गदौरा थाना सण्डीला जनपद हरदोई बताया गया। सभी बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सभी ने एकराय होकर बताया कि हमलोग ट्रकों को लूटते हैं , आज जो ट्रक नं0 UP 81 CT 1028 हम लोगों से बरामद हुआ है वह ट्रक हमने सण्डीला रोड पर पिपौरी गांव के बार्डर से लूटा था और 3100 रू0 ट्रक ड्राइवर व क्लीनर से बंधक बनाकर लूट कर रास्ते मे उतार दिया था। स्कार्पियों नं0 UP 32 CL 0123 हम लोग ट्रक लूटने में प्रयोग करते हैं। इसी प्रकार दिनांक 14.05.2021 को मोहान ढाबा से करीब 400-500 मीटर आगे अजगैन की तरफ इसी स्कार्पियो से हम लोगों ने ट्रक नं0 UP 78 FN 7683 को लूटा था, ड्राइवर व क्लीनर को थाना पुरवा में गिरा दिया था। इस ट्रक को मैने उन्नाव आरटीओ ऑफिस के पास खड़ा कर दिया है ।उपरोक्त ट्रक व एक मोटरसाइकिल UP 78 DN 3643 को कब्जे मे लिया गया। सभी अभियुक्तों की जामातलाशी से 03 तमंचा 315 बोर मय 05 जिंदा व 04 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर मय 05 जिंदा कारतूस व 03 खोखा कारतूस , 02 अदद लूटे गये मोबाइल व 3100 रु0 लूटी हुई धनराशि बरामद की गई। अभियुक्तगण से बरामद ट्रक नं0 UP 81 CT 1028 मय मेबाइल लूटी गई बरामद धनराशि जो मु0अ0सं0 171/21 धारा 394 भा0दं0वि0 थाना औरास व ट्रक नं0 UP 78 FN 7683 मय मोबाइल जो मु0अ0सं0 196/21 धारा 392 भा0दं0वि0 थाना हसनगंज से संबन्धित है। दोनो अभियोगों में धारा 395/412 भा0दं0वि0 की वृद्धि की जाती है तथा अभियुक्तगण से बरामद तमंचा कारतूस के संबन्ध में धारा 3/25 आयुध अधिनियम व पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने के संबन्ध में धारा 307 भा0दं0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।