भागलपुर में फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक घर के पास की गली में खड़ा था, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने फायरिगं कर दी। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और इशाकचक थाना प्रभारी उत्तम कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल घायल के परिजनों से पूछताछ की जारी है।
डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जबकि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपित के ठिकानों पर दबिश दे रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं गोली लगने के पश्चात घायल को आनन फानन में जिले के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal