Wednesday , November 27 2024

कासगंज: तीन मंजिला मकान के ऊपरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। बेड, सोफा, एसी सहित अन्य सामान जलने लगा। घरवालों ने देखा तो भागकर बाहर आए। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। घटना की जानकारी दमकलकर्मियों को दी गई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।

घटना सोरोंजी थाना क्षेत्र के पजाया मोहल्ले की सुबह 11 बजे की है। यहां के निवासी रामदास अमल का तीन मंजिला घर है। सबसे ऊपरी मंजिल में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।