Wednesday , November 27 2024

शाजापुर: देवास संसदीय क्षेत्र में 122 टेबलों पर 155 राउंड में होगी मतगणना

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने बताया कि चार जून को संसदीय देवास की आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए मतगणना स्थलों पर कुल 122 टेबलें लगाई जाएंगी। जिस पर कुल 2309 मतदान केंद्रों के मतों की गणना की जाएगी। प्रात: 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी।

शाजापुर के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18, शुजालपुर और कालापीपल क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इसी तरह शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होने वाली मतगणना के लिए आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबलें, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में होने वाली मतगणना के लिए आगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबलें, शासकीय केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में होने वाली मतगणना के लिए सोनकच्छ, देवास और हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। देवास लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की गणना के लिए 8 टेबलें लगाईं जाएंगी।

155 राउंड में होगी मतों की गणना
देवास लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना कुल 155 राउंड में संपन्न होगी। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा के 17, विधानसभा क्षेत्र 166-आगर के 22, विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर के 18, विधानसभा क्षेत्र 168-शुजालपुर के 19, विधानसभा क्षेत्र 169-कालापीपल के 19, विधानसभा क्षेत्र 170-सोनकच्छ के 21, विधानसभा क्षेत्र 171-देवास के 21 और विधानसभा क्षेत्र 172-हाटपिपल्या के 18 राउंड में मतों की गणना होगी।