Thursday , November 14 2024

बीजेपी ने महाराष्‍ट्र में तीन एमएलसी उम्‍मीदवारों की सूची जारी की

भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कोंकण डिवीजन स्नातक, मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम जारी किए हैं।

कोंकण स्नातक से नि‍रंंजन डावखरे, मुंबई स्नातक से किरण रविंद्र शेलार और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिवनाथ हिरामन दराडे को टिकट मिला है।