Thursday , June 6 2024

वाराणसी: चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई बेचैनी, तीन दिन लू का अलर्ट

काशी में पिछले दो दिन से तीखी धूप के चलते गर्मी काफी बढ़ी है। तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने से दिन ही नहीं रात में भी उमस ने बेचैन कर दिया है। बुधवार को सुबह से ही धूप तेज हुई, तो गर्म हवाएं भी चलने लगीं। इस बीच मौसम विभाग ने 5 से 8 जून तक लू चलने और तापमान के बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।

वाराणसी में बुधवार की दोपहर एक बजे तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि चार दिन तक लू चलने और गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

15 जून के बाद मानसून देगा दस्तक
गर्मी से बेहाल काशीवासियों की नजरें अब बारिश पर हैं। सभी गर्मी से राहत पाने की उम्मीद में हैं। वहीं मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि मानसून की बात करें तो 15 जून के बाद मानसून की दस्तक के आसार हैं।