Thursday , June 20 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: काशी विद्यापीठ में ट्रांसजेडरों ने किया योग

योग के प्रति जागरूकता को लेकर ट्रांसजेंडर भी आगे आए हैं। वाराणसी में पहली बार आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में करीब 50 की संख्या में ट्रांसजेंडरों ने योग का अभ्यास किया। उसको दिनचर्या में उतारने का संकल्प लिया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ट्रांसजेंडर सेल की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सलमा किन्नर के नेतृत्व में पहुंचे करीब 50 ट्रांसजेंडर ने योग किया। सलमा किन्नर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सब लोग योग कर रहे हैं तो ट्रांसजेंडर भी इसमें पीछे नहीं है।

उनका कहना है कि दिल्ली, इलाहाबाद के बाद अब बनारस में इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है। सेहत को फिट रखने के लिए योग जरूरी है। सेल के समन्वयक प्रोफेसर संजय कुमार ने बताया कि राजभवन के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर ने भाग लेकर योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया है।