Tuesday , November 19 2024

केरल सरकार के इस फैसले से नाराज हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

केरल के राज्यपाल और सरकार के बीच मनमुटाव बना हुआ है। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि केरल सरकार कई ऐसे काम करती है, जो कानून के मुताबिक नहीं होते।

दरअसल एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (केटीयू) के कुलपति का चयन करने के लिए कुलाधिपति के नामित व्यक्ति के बिना चयन समिति बनाने को लेकर राज्यपाल नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार पर निर्भर करता है कि वे क्या करना चाहते हैं। वे कई ऐसे काम कर रहे हैं जो कि कानून के मुताबिक नहीं हैं।

राज्यपाल और सरकार आमने-सामने

राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों सहित नियुक्तियों के मुद्दे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल सरकार पिछले कुछ समय से आमने-सामने हैं। जहां एक ओर राज्यपाल ने सरकार पर विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।

वहीं वाम मोर्चा सरकार ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल राज्य में उच्च शिक्षा का भगवाकरण करने के लिए आरएसएस और संघ परिवार के एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को केटीयू के कुलपति का चयन करने के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया था।